Logo

संस्कार ग्लोबल स्कूल में वार्षिक खेलकूद का रंगारंग आगाज

छात्र -छात्राओं ने दिखाया दमखम, अतिथियों ने ली मार्चपास्ट की सलामी
प्रतापगढ़। संस्कार ग्लोबल स्कूल टेउंगा में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद साहस की हुंकार का आगाज हुआ। विभिन्न खेलों में बच्चों ने दमखम दिखाया। इसके पूर्व अंजना पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य रंजन सिंह एवं फौजदार सिंह,प्रिंसिपल समीना अख्तर ने फीता काटकर शुभारंभ हुआ। छात्र – छात्राओं ने मार्चपास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। बालिका प्रथम वर्ग 100 मीटर दौड़ में सदा बानो प्रथम,सौम्या मिश्रा द्वितीय, यशिका यादव तृतीय रही। द्वितीय वर्ग में आस्था सिंह प्रथम, साक्षी सिंह द्वितीय, आयुषी पांडेय तृतीय रही। तीसरी वर्ग में श्रेया मिश्रा प्रथम,प्रियांशी द्वितीय,आर्या तृतीय रही। खो- खो बालिका वर्ग में ग्रीन हाउस विजेता,रेड हाउस उप विजेता रहा। कबड्डी में ग्रीन हाउस विजेता,यलो हाउस उपविजेता रहा। भाला फेंक में आरुष प्रथम,जैनुल द्वितीय, अभिनव तृतीय रहे। कबड्डी में रेड और यलो हाउस विजेता रहा। वर्षा ओझा,नितिन सिंह,जफर खान,सुधा सिंह,विजया सिंह, प्रिया कुशवाहा,अर्जुन तिवारी निर्णायक रहे। संचालन राहुल श्रीवास्तव एवं अविनाश सिंह ने किया। उमा सिंह,संध्या शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.