दिल्ली हाईवे पर खड़ी ट्रक से टकराती गई दर्जनभर ट्रक, कई घायल
कोहरे के चलते देर रात नवाबगंज के पटना गांव के सामने हुआ हादसा
गाड़ियों में किसी का सामान और किसी का पिछला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
लोकमित्र ब्यूरो
लालगोपालगंज (प्रयागराज)। हंडिया-कोखराज दिल्ली हाईवे पर एक खराब खड़े ट्रक से एक के बाद एक दर्जनभर ट्रकें टकराती चली गई। दुर्घटना में चालक व खलासी समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसा बुधवार को आधी रात के बाद नवाबगंज थाना क्षेत्र के पटना उपरहार गांव के समीप हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रक से बाहर निकाल, उन्हें सीएचसी कौड़िहार इलाज के लिए भेजा। बताया जाता है कि नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित नेश्नल हाईवे पर पटना उपरहार गांव सामने एक ट्रक खराब हालत में सड़क किनारे खड़ा था। बुधवार देर रात घना कोहरा होने के चलते एक के बाद एक दर्जनभर ट्रक एक दूसरे से टकराती चली गई। दुर्घटना में किसी ट्रक का अगला हिस्सा तो किसी का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कई चालक व खलासी चोटहिल होकर ट्रकों की केबिन में फंस गए। जानकारी होने पर चौकी प्रभारी हर्षवीर सिंह व चौकी प्रभारी श्रृंगवेरपुर धाम हमराहियों के साथ पहुंचे। फंसे हुए चालकों को घायल अवस्था में बाहर निकाल उन्हें सीएचसी कौड़िहार इलाज के लिए भेजा गया। बाद में क्रेन और जेसीबी के सहयोग से गाड़ियों को एक दूसरे से अलग किया गया।