Logo

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर तेजी से पूर्ण कराने के दिए निर्देश

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने बृहस्पतिवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, कादीपुर का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अकेडमिक बिल्डिंग के तहत लेक्चर हाल, लाईब्रेरी व आडिटोरियम के निर्माण कार्यों की प्रगति के साथ ही टाइल्स लगाने के कार्यो का अवलोकन करते हुए फिनीशिंग के कार्य तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रशासनिक भवन, गर्ल्स एवं ब्वायज हॉस्टल आदि के निर्माण कार्याे की प्रगति की निरीक्षण के दौरान कहा कि लेबरों की संख्या और बढ़ायी जाय। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित करने के भी निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज की विस्तार शाखा की निर्माण कार्यों की प्रगति की निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यो को और तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी श्री प्रखर उत्तम, सीएमएस दीपक सेठ एवं ई0ओ0 मंझनपुर सुनील मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.