Logo

पीएम की ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पूर्व गुरुवार को होगी आर्ट एवं पेंटिंग की प्रतियोगिता

सुलतानपुर। 2023 में बोर्ड परीक्षाएं देने जा रहे स्टूडेंट्स के परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ के छठवें संस्करण का आयोजन 27 जनवरी को होना है। बुधवार को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने सांसद जनसंवाद केन्द्र पर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों से एग्जाम के तनाव व दहशत के माहौल को दूर करने के लिए वर्ष 2018 से सीधा संवाद कर टिप्स देते आ रहे हैं।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की लिखी पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स’ में विद्यार्थियों को आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए 28 मंत्र तथा अभिभावकों के लिए 6 सुझाव काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने बताया गुरुवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर गनपत सहाय पीजी कॉलेज पयागीपुर में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के 500 से अधिक छात्रों की आर्ट एवं पेंटिंग की प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में एक,दो व तीन की रैंकिंग के चयनित छात्रों को प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिन्ह दिया जाएगा।वही 10 सर्वश्रेष्ठ तथा 25 श्रेष्ठ छात्रों को कला का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट आफ पार्टिसिपेशन दिया जाएगा।परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को लेकर कल गुरुवार 19 जनवरी 2022 को गनपत सहाय पीजी कालेज में कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्रों की आर्ट एवं पेंटिंग की प्रतियोगिता आयोजित होगी।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,भाजपा प्रवक्ता, कार्यक्रम संयोजक डाॅ प्रीति प्रकाश, डाॅ अरविन्द कुमार पाण्डे, अरूण द्विवेदी,कृष्ण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.