एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होंगे बस अड्डे
प्रयागराज। पीपीपी मॉडल पर विकसित किये जा रहे ये बस स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी के अनुसार बस स्टेशन के इस कायाकल्प में हवाई अड्डों की तरह ही यहां वीआईपी लाउंज बनाये जायेंगे। टिकट काउंटर भी नए लुक में होंगे। बस अड्डे के अन्दर ही शापिंग माल, शोरूम व दुकानें बनाई जायेंगी। यहीं पर होटल और रेस्टोरेंट की व्यवस्था भी होगी। इसके अलावा यात्रियों को फ्री वाई फाई की सुविधा भी होगी। बसों की आनलाइन लोकेशन देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगवाई जायेंगी साथ ही बसों की उपलब्धता के लिए डिजिटल बोर्ड भी बनेगें। बस अड्डो की निर्भरता बिजली पर कम करने के लिए सौर ऊर्जा के सोलर पैनल सेटअप भी लगाए जायेंगे।