Logo

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विकासखंड बिहार में 49 और बाबागंज में 53 युगल दांम्पत्य बंधन में बधे


प्रतापगढ़ ।
बाघराय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में लगभग 700 से अधिक शादियां आज संपन्न हुई इसी क्रम में विकासखंड बिहार, विकासखंड बाबागंज, में आज दिन बुधवार को 102 युगल दांपत्य बंधन में बंधे जिनमें पांच मुस्लिम जोड़े की शादी सम्पन्न हुई। वही पर बिहार ब्लांक में एक शादी अनूठी रही । जलालपुर बाघराय कि संजना गौतम ने फतेहपुर के अमित सिंह के साथ साथ फेरे लिए अलग अलग जातियां होने के बाद भी दोनों ने एक साथ रहने कि कसमें खायी संजना गौतम इंस्ट्राग्राम पर उनके 5000 से अधिक फालोवर है दोनों कि मुलाकात इसी शोसल साइट पर हुई। प्रशासन की ओर से हर शादी में एक जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे बताते चलें शासन से जरूरतमंद युवक-युवतियों का भविष्य संवारने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित है 2 स्तर पर संचालित है। ब्लॉक स्तर पर ग्रामीण युवक युवतियो की शादी होती है जबकि शहरी क्षेत्र के युवक-युवतियों की शादी नगर निकाय कराती है। जिला समाज कल्याण अधिकारी के अनुसार एक शादी में ₹51000 खर्च होते हैं शादियों के सामान खरीद के लिए टेंडर होता है। शादियों में खर्च होने वाली धनराशि सभी ब्लॉकों को पहले ही भेज दी जाती है आज संपन्न हुई शादियों के साथ सभी युगल दांपत्य को दहेज के सामान के साथ शादी का प्रमाण पत्र भी दिया गया। शादी शुरू से संपन्न होने तक बाघराय थाने के प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित, si प्रभात कुमार मय हमराही के साथ डटे रहे। मौके पर समाजसेवी संतोष कुमार पांडे, भाजपा नेता राजेश कुमार राजन मिश्रा, योगेंद्र नाथ उर्फ मौला मिश्रा, सरोज त्रिपाठी, भाजपा नेता मोनू शुक्ला, समेत तमाम लोग मौके पर उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.