Logo

दबंगो के आतंक से ग्रामीणो में दहशत पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

जेठवारा (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव फूलपुर के ग्रामीण पड़ोसी गांवो के कुछ दबंगो के आतंक से दहशत में है। गांव के एक व्यक्ति ने दबंगो के  खिलाफ पुलिस से शिकायत करके उनके आतंक से निजाज दिलाने की मांग की है। फूलपुर गांव निवासी अयूब पुत्र सरफराज ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि पड़ोसी गांव पांती निवासी कुछ दबंग लोग उससे तथा ग्रामीणो से अक्सर विवाद करते रहते है। उनके पास लाइसेन्सी बंदूक भी है। इससे उक्त लोगो आए दिन लाइसेन्सी बंदूक व तमंचा लेकर गांव मंे पहुंच जाते है। साथ ही फायरिंग करके दहशत फैलाते रहते है। इससे ग्रामीणो में भय बना रहता है। साथ ही ग्रामीणे में अनहोनी की आशंका बनी रहती है। ऐसे में पीड़ित ने पुलिस से मामले की जांच करके दबंगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तथा बंदूक का लाइसेन्स निरस्त करने की मांग की है जिससे ग्रामीणो को उनके आतंक से निजात मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.