छप्पर में लगी आग से हजारों का सामान राख
लालगंज, प्रतापगढ़ । छप्पर की दुकान में लगी आग से सामान जलकर राख हो गये। घटना को लेकर पीडित ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है। लीलापुर थाना क्षेत्र के लीलापुर गांव निवासी घनश्याम पाल पुत्र श्यामलाल पाल के अनुसार वह घर के समीप छप्पर मे चाय पान की दुकान चलाता है। आरोप है कि बीते मंगलवार की शाम गांव के एक व्यक्ति ने उसकी दुकान पर बैठकर शराब पी। पीडित द्वारा मना करने पर उसने रात मे रंजिशन दुकान के छप्पर मे आग लगा दिया जिससे दुकान मे रखा हजारो का सामान जलकर राख हो गया। मामले मे पुलिस का कहना है तहरीर मिली है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।