गणतंत्र दिवस परेड में बेल्हा की बेटी होगी शामिल
कुंडा-प्रतापगढ़ । विकास खंड कुंडा की ग्राम पंचायत सराय सैयद खा निवासी संजीव सिंह की बेटी पूर्णिमा सिंह इस वर्ष गणतंत्र दिवस की राजपथ पर होने वाली परेड में एनसीसी की तरफ से शामिल होगी। एनसीसी के 9 कैडेट उत्तर प्रदेश से चुने गए हैं। जिसमें कुंडा के पूर्णिमा सिंह भी एक है। वह प्रयागराज शहर की स्नातक की छात्रा है। पूर्णिमा सिंह के चयन होने की खबर से कुंडा क्षेत्र में खुशी की लहर है। क्योंकि उसने प्रतापगढ़ जनपद का मान सम्मान बढ़ाया है। कुंडा की बेटी की सफलता पर क्षेत्रवासियों ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।