मृत्युभोज जैसी कुप्रथा का बहिष्कार सराहनीय डा आर के वर्मा।
पूर्व जिलाध्यक्ष सपा भैयाराम पटेल की पत्नी को दी श्रद्धांजलि।
प्रतापगढ़ । समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष भैया राम पटेल की पत्नी के निधन पर
शोकसभा में श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात रानीगंज विधायक डा0 आर0 के0 वर्मा ने मृत्युभोज/तेरही भोज का बहिष्कार करने के लिए भैयाराम पटेल एवं उनके परिजनों को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया,डा0 आर0 के0 वर्मा ने कहा भारत सरकार ने 1960 में ही मृत्युभोज निषेध अधिनियम बनाया था जिसमें धारा 3,4,5,6,7,8 में अलग अलग व्याख्या करते हुए मृत्युभोज करने एवं करने के लिए प्रेरित करने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही का प्रावधान बनाया गया है, धर्म शास्त्रों में भी मृत्युभोज का कोई स्थान नहीं यह प्रथा धनिकों के द्वारा अपनी मान प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए बनाई गई जिसको धीरे धीरे सभी लोग सामाजिक परम्परा बना लिए,इस कुप्रथा से कितने गरीब कर्जदार हो जाते हैं,कर्ज भरपाई के लिए बहुत से लोगों को खेत,घर भी बेचना पड़ जाता है,सभ्य समाज को सबसे पहले मृत्युभोज का बहिष्कार करना चाहिए जिससे गरीबों में भी यह संदेश जाए और वो भी इस कुप्रथा को त्याग सकें
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह यादव उर्फ मुन्ना यादव, जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कृष्ण कुमार पटेल,पूर्व जिला पंचायत राम अचल वर्मा, नरेंद्र पाल, पूर्व प्रधान सलीम, बृजेश यादव, संजय सरोज, विवेक यादव, सुधीर श्रीवास्तव, राजेश सरोज, पूर्व प्रधान फूलचंद पटेल, आजम खान आदि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शोक सभा में उपस्थित रहे।