धूमधाम से मनाया गया माता सावित्रीबाई फुले का जन्मशती समारोह
समाज को शिक्षा और व्यवसाय देना प्रमुख लक्ष्य -हरीश सैनी
हंडिया प्रयागराज । हण्डिया प्रयागराज में माता सावित्रीबाई फुले जी का जन्म दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से माली/सैनी सेवा समाज के तत्वावधान में मनाया गया कार्यक्रम में माली सैनी सेवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरीश सैनी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक निदेशक अल्प बचत कमलाकांत सैनी एवं रामबाबू पुष्कर मंडल महासचिव प्रयागराज उपस्थित रहें तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय उपाध्यक्ष अरुण सैनी ,प्रांतीय मंत्री ओम प्रकाश सैनी ,महेंद्र पुष्पाकर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, महिला जिलाध्यक्ष कुसुम पुष्पाकर दैनिक अमित मेल के ब्यूरो चीफ अमित सैनी ,धर्मराज यादव गुरु जी की उपस्थिति रही, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री हरीश सैनी ने कहा की समाज का संपूर्ण विकास शिक्षा से ही संभव है हमारा संगठन समाज को शिक्षा और रोजगार देने का लक्ष्य रख रहा है एवं प्रदेश के 75 जिलों में माली सैनी सेवा समाज का एक पुस्तकालय और कंप्यूटर सेंटर बनाया जाएगा यह लक्ष्य 2023 का रहेगा एवं कार्यक्रम में महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली जी ने कहा कि जिस तरीके से माली/सैनी सेवा समाज अनवरत माता सावित्रीबाई फुले जी का जन्म दिवस समारोह हण्डिया प्रयागराज में मना रहा है एवं प्रदेश के कई जनपदों में काम कर रहा है निश्चित रूप से समाज को संगठित करने का काम माली सैनी सेवा समाज कर रहा है आने वाला भविष्य माली समाज का उज्जवल रहेगा तथा आए हुए सभी अतिथियों ने अपने अपने उत्कृष्ट विचार प्रस्तुत किए कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रेश पुष्पकर ने किया तथा कार्यक्रम में उपस्थिति रही मंतोष माली जिलाध्यक्ष, संजय माली जिला महासचिव, श्रवण माली जिला उपाध्यक्ष, विशाल पुष्कर ,अनिल माली सोरांव, एडवोकेट राजेश पुष्कर जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा ,धनुर्धर माली कुंदौरा, बलराम माली ,डॉक्टर दीपक माली ,रामचंद्र माली ,संजय माली ,सुशील माली ,विनोद माली रामापुर, हरकेश माली ,रमेश माली ,सत्यनारायण माली, रामजतन माली ,त्रिलोकी मीली ,मिथुन माली, राहुल माली, रोहित सिंगर ,राजन माली सहित माली समाज के तमाम लोग उपस्थित रहें ।