पुल की रेलिंग तोड़ धान लदा ट्रैक्टर नदी में गिरा
ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश में जुटी एनडीआरएफ टीम
पुलिस के सीमा विवाद से रेस्क्यू में आईं दिक्कतें
लोकमित्र ब्यूरो
मेजा (प्रयागराज)। क्षेत्र के चांदी गांव से धान लादकर करछना की तरफ जा रहा ट्रैक्टर बुधवार करीब साढ़े आठ बजे अनियन्त्रित होकर डिवाइडर तोड़कर पुल से नीचे गिर गया है।ट्रैक्टर ड्राइवर को नदी में खोजने के लिए देर शाम तक गोताखोर नही पहुंचे।मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम किनारे खड़ी होकर तमाशबीन बनी रही। रेस्क्यू में ढिलाई की बड़ी वजह पुलिस का सीमा विवाद बताया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह कोहडार क्षेत्र से करछना की ओर सैकड़ों कुंतल धान लादकर जा रहा ट्रैक्टर कोहडार टोंस पुल पर ओवरलोड की वजह से अनियंत्रित हो गया।ट्रैक्टर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बीच नदी में जा गिरा,और ड्राइबर गहरे पानी मे लापता हो गया।सूचना पर पहुंचे कोहडार चौकी के प्रभारी अखिलेश सिंह राहत व बचाव कार्य मे जुट गए।उन्होंने करछना थाने को सूचित किया कि यह घटना उनके थाना क्षेत्र की है,इस पर सज्ञान लेकर बचाव कार्य को गति दें। सूचना के वावजूद करछना पुलिस घटना को मेजा थाना क्षेत्र से चिपकाने की कोशिश करती रही। बाद में दोनों थाने की टीम इस मामले में जुटी रही। जिम्मेदारी से भागते पुलिस महकमे की वजह से देर शाम घटना स्थल पर पेशेवर गोताखोर नही पहुंच पाए।मौके पर पहुंचे मेजा प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र ने संवेदनशीलता दिखाते हुए स्थानीय मल्लाहों को ड्राइबर को खोजने के काम मे लगाया है।पुलिस की मांग पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची जरूर लेकिन वह पानी मे नही उतरी।पीड़ित परिवार के लोग चीख चीख कर अपने बेटे को बचा लेने की गुहार लगाते रहे। कोरांव थाना क्षेत्र के अमरनाथ तिवारी का इकलौता पुत्र 35 वर्षीय रूपेंद्र तिवारी इस ट्रैक्टर पर ड्राइबर के रूप में रहा,जो फिलहाल लापता है। पुलिस की आपसी खींचतान से लोग गुस्से में हैं।