नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन से की छिनौती
देल्हूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रतीपुर गांव में अज्ञात नकाबपोश तीन बदमाशों ने स्पंन्दा स्फूर्ती ग्रुप लोन कर्मचारी अजीत कुमार मिश्रा से तमंचे की नोक पर दिन दहाड़े 45000 की लूट करके पुलिस को चुनौती दे डाली। घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में देल्हूपुर थाना इंचार्ज धीरेंद्र ठाकुर मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया, और जगह-जगह हाईवे के किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। घटना की बाबत पीड़ित के अलग-अलग जेब से ₹25000 मौजूद रहा तथा बैग में रखा ₹45000 बदमाश लेकर फरार हो गए। भुक्तभोगी ने घटना की बाबत लिखित शिकायत की है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि बदमाशों की सुरागसी की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा ।