Logo

श्वान को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित टेंपो पलटा, एक घायल

कुंडा प्रतापगढ़। जेठवारा मोहनगंज मार्ग स्थित पूरनपुर गांव के पास सोमवार की  दोपहर जेठवारा की तरफ से जा रहा टेंपो रास्ते में लड़़ रहे श्वान अचानक टेंपो के चक्के में फस गया। जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। जिसे देख ग्रामीण दौड़े और घायलों को बाहर निकाला। जिसमें टेंपो पर बैठे बिकरा निवासी 38 वर्षीय सुखई सरोज गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें लोगों की मदद से उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया। जबकि टेपों में बैठे अन्य लोगों को हल्की चोटे आई। जो कुछ  देर रुकने के बाद अपने गतंव्य के लिए रवाना हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.