Logo

दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

कबड्डी प्रतियोगिता में हरखपुर ने सराय हरिनारायन को हराया
वॉलीबाल में गाजीपुर ने हरखपुर को दी शिकस्त
प्रतापगढ़। विकास खंड मान्धाता के सराय हरि नारायण गांव में नेहरू युवा केंद्र प्रतापगढ़ द्वारा आयोजित दो दिवसीय खंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता में एथलीट, खो- खो और कबड्डी के अलावा वॉलीबाल खेल का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में वॉलीबाल की 06 टीमों और कबड्डी में 04 टीमों ने भाग लिया।वॉलीबाल में गाजीपुर ने हरख पुर और कबड्डी में हरखपुर ने सराय हरिनारायन को परास्त कर  विजय हासिल किया।सभी विजय टीमों और खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने खेल किट और मेडल प्रदान किया।प्रतियोगिता में आज 100, 400,1600 मीटर दौड़ का भी आयोजन किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि खेल के माध्यम से सामाजिक सद्भाव और आपसी भाईचारा मजबूत होता है।उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने और उन्हें भी देश-प्रदेश में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।उन्होंने सभी लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की। अखंड हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुनील तिवारी ने सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता हेतु युवाओं का आह्वाहन किया। इस मौके पर राज कुमार,सुनील तिवारी,अशरफ अली, सचिन कुमार, आदित्य कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ब्लॉक मान्धाता नमन कुमार तिवारी ने किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.