एस आर इण्टर कालेज ने किया गांव सभा के खेल मैदान पर अतिक्रमण।
ग्राम प्रधान ने की संबंधित अधिकारियों से शिकायत।
लीलापुर प्रतापगढ़ । गांव सभा में दर्ज खेल मैदान को इण्टर कालेज ने किया कब्ज़ा। ग्राम प्रधान ने की संबंधित अधिकारियों से शिकायत। स्थानीय थाना क्षेत्र के विकास खण्ड लक्ष्मणपुर अंतर्गत लीलापुर ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी लालगंज को लिखित रूप शिकायत करते हुए कहा कि गांव सभा के खेल मैदान के खाते में दर्ज भूमि गाटा संख्या 627/0.292 हेक्टेयर दर्ज है। जिसे सुखपति राम इण्टर कालेज ने चहारदीवारी बना कर जबरन कब्जा कर लिया है। ग्राम प्रधान प्रिया सिंह ने बताया कि गांव सभा की भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाने के लिए उपजिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों से कयी बार लिखित रूप से दिया गया है। ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि संबंधित लेखपाल भी कार्य वाही करने के लिए हीलाहवाली करता है और क्षेत्र में नहीं आता। इस संदर्भ में राजस्व निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि लीलापुर ग्राम में दर्ज खेल मैदान खाली हैं एस आर इण्टर कॉलेज की बाउंड्री बनी हुई है स्कूल के बच्चे खेलते हैं जांच रिपोर्ट संबंधित अधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है।