Logo

भयहरणनाथा धाम में शिव भक्तों का उमडा सैलाब

कटरा गुलाबसिंह,प्रतापगढ़। भयहरणनाथ धाम में आज महाशिवरात्रि को अपार भीड़ हुई। लगभग 3 लाख शिव भक्तों ने दर्शन पूजन किया। महासचिव समाज शेखर के नेतृत्व में कार्यकर्ता सुबह 3 बजे से  व्यवस्थाएं सभाल लिया। वहीं जेठवारा थानाध्यक्ष संजय पांडे व चैकी इंचार्ज राज्याभिषेक मिश्र के नेतृत्व में पुलिस ड्यूटी रात से ही मुस्तैद कर दी गई। वहीं मेला व मंदिर क्षेत्र में कंट्रोल रूम से अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, परियोजना निदेशक आर सी शर्मा, एस डी एम सदर एम एल गुप्त, तहसील दार सदर, नामित मजिस्ट्रेट मनोज दुबे सहित सभी विभागों के अधिकारी सभी व्यबस्थाओ का जायजा लेते रहे । लोक गीत ऋषि उदय चंद्र परदेशी के गीतों से भक्ति मय हुआ भयहरणनाथ धाम। महाशिवरात्रि मेले के दिन 21 वें महाकाल महोत्सव में लोक गीतों के  ऋषि उदय चंद्र परदेशी जी द्वारा विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। उनका साथ प्रसिद्ध लोक गायिका प्रिया द्विवेदी ने अपने सुमधुर कंठ से दिया। वहीं देर शाम तक क्षेत्रीय युवाओं के विविध सांस्कृतिक कार्य क्रम प्रस्तुत हुए।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.