तमंचा व कारतूस समेत धराया
मानधाता (नि.सं.)। स्थानीय थाना की पुलिस ने गांव खरवई में वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को तमंचा, कारतूस एवं एक अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है। मानधाता थाना के एसआई राजेश कुमार राय हमराहियों के साथ खरवई मोड़ पर वाहनो की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय सुभाष पटेल पुत्र दूधनाथ पटेल निवासी गांव फैजलपुर थाना मानधाता को एक अदद 315 बोर का तमंचा, एक जिन्दा कारतूस एवं एक मोबाइल समेत पकड़ लिया। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।