Logo

मेडल जीतकर लौटी कराटे टीम का स्टेशन पर हुआ स्वागत

सबसे छोटी खिलाड़ी मर्जिया को मिला गोल्ड
प्रतापगढ़। गोवा में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर मेडल लेकर लौटी टीम का शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर स्वागत हुआ। जिसमें टीम की सबसे छोटी खिलाड़ी मर्जिया मुजफ्फर ने सोना जीता। गोवा में  सोतोकान कराटे आफ इंडिया एसोसिएन( SKIA) इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 5,6 नवम्बर को हुई। जिसमे भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के प्रतापग के खिलाड़ियों ने दम दिखाया। जिसमें मोहम्मद अजीमुद्दीन ने अपने वर्ग में एक गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल किया। अक्षय प्रजापति को एक सिल्वर और एक ब्रांस और किशन प्रजापति को एक सिल्वर एक ब्राऊन, आनंद श्याम निर्मल को एक सिल्वर एक ब्राऊंस मेडल मिला। सबसे छोटी खिलाड़ी होने के नाते मर्जिया मुजफ्फर को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। कम खिलाड़ियों के बावजूद प्रतापगढ़ के खिलाड़ियों ने जो दम दिखाया है उससे प्रभावित हो कर बांग्लादेश से आए जज बोकुल हुसैन ने ट्रॉफी टीम इंस्ट्रेक्टर डॉक्टर सैयद मसूद मुजफ्फर को देकर सम्मानित किया। स्टेशन पर समाज सेवी डाक्टर दया राम मौर्य, आनंद ओझा और टीचर राकेश कनौजिया ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.