क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती विद्यामंदिर शास्त्री नगर के छात्र रहे अव्वल
लोकमित्र ब्यूरो
प्रयागराज । 33 वें क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता गोरखपुर में सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर प्रयागराज के कक्षा दशम के छात्र मो0 असलैन ने हैमर थ्रो प्रतियोगिता एवं कक्षा नवम के छात्र आयुष पाल सिंह ने 4-400 मी0 रिले रेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस कामयाबी पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार दूबे ने प्रार्थना सभा में छात्रों को मेडल पहना कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे होने वाली प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने की शुभ कामनायें दी। इस मौके पर शारीरिक प्रमुख आचार्य दीपेन्द्र मिश्र ने छात्रों का उत्साहवर्द्धन किया।