बरना मेले में दूसरे दिन खरीदारों की लगी भीड़
लोकमित्र ब्यूरो
फूलपुर (प्रयागराज)। बरना मेले में मंगलवार को चंद्र ग्रहण के कारण भीड़ भाड़ कम दिखी। वहीं 3 दिवसीय मेले के दूसरे दिन पुरुषों महिलाओं की भीड़ जरूरत के सामान, श्रृंगार सामग्री, गर्म कपड़े, घरेलू जरूरत के सामान खरीदने वालों की भीड़ बढ़ गई। जो श्रद्धालु पहले दिन नहीं आ पाए थे, वह आज भी दर्शन पूजा हेतु सुबह में पहुंचे। बुद्धवार को दिन भर कपाट भी खुला रखा गया था। बता दे कि बाहर की दुकाने वापसी के समय सस्ता सामान बेच कर चली जाती हैं। इसलिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।