कायाकल्प टीम ने लिया सीएचसी का जायजा
आंतरिक असेसमेंट को बताया गया संतोषजनक
टीम ने हॉस्पिटल में सुधार की संभावना पर दिया जोर
लोकमित्र ब्यूरो
मेजा (प्रयागराज)। स्वास्थ्य महकमे की प्रदेश टीम द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों के कायाकल्प अवार्ड हेतु सीएचसी रामनगर के आंतरिक व्यवस्था का जायजा लिया है। कानपुर के डिस्ट्रिक्ट कसलटेंट कायाकल्प कार्यक्रम टीम के डा आरिफ बेग द्वारा यह सत्यापन किया गया है । डॉ. आरिफ बेग द्वारा किये गए असेसमेंट में हॉस्पिटल की स्थिति संतोषजनक पाई गई है।
उन्होंने सत्यापन में हॉस्पिटल में सुधार की संभावना जताई है। सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक डा दुष्यंत सिंह पटेल द्वारा बताया गया कि चिकित्सालय में स्टाफ की बहुत कमी है। सिर्फ एक स्टाफ नर्स और दो पुरुष डॉक्टर की यहां तैनाती है। स्टाफ की कमी का सीधा असर अस्पताल के काम काज पर पड़ता है। इस वजह से चिकित्सालय के सुचारु संचालन में परेशानी होती है। स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेने पहुंची टीम ने अस्पताल की सफाई, दवाई, जांच व्यवस्था सहित कई बिंदुओं पर मार्किंग की है। अधीक्षक के साथ टीम ने अन्य स्टाफ से भी बातचीत कर ब्योरा जुटाया है। टीम जांच से संतुष्ट नजर आयी है। एक्सटर्नल असेसमेंट के दौरान डॉ अजीत सिंह, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक आशीष द्विवेदी, ब्लॉक कोआर्डिनीटर मनोज सविता, स्टाफ नर्स कालिंदी पाल, नर्स मेंटर विद्या विश्वकर्मा, फार्मासिस्ट जय सिंह, देव, नीरज द्विवेदी, विनोद सिंह, एसटीसीएस अंकित पांडेय एवम नेत्र परीक्षण अधिकारी टेक्नीशियन सहित समस्त स्टाफ निर्धारित ड्रेस कोड में उपस्थित रहे