दीपों की रोशनी से जगमग होगा पूरे ईश्वरनाथ का शिवाला मंदिर
एकादशी के उपलक्ष्य में दीपोत्सव कार्यक्रम आज, साफ सफाई कर तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप
प्रतापगढ़। सदर क्षेत्र के पौराणिक शिवाला मंदिर पूरे ईश्वरनाथ पर शनिवार को एकादशी के उपलक्ष्य में एलायंस क्लब इंटरनेशनल ‘युवा सेवा’ के अयोजकत्व में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर तैयारियां को गति देते हुए शुक्रवार को मंदिर परिसर व आस-पास की साफ-सफाई की व्यवस्था नगर पालिका परिषद बेल्हा के सफाई कर्मियों के सहयोग से की गई। कार्यक्रम के आयोजक शिवेश शुक्ल एडवोकेट ने बताया कि एक हजार इक्यावन दीपों से शिवाला मंदिर जगमाएगा। दीपोंत्सव की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। एकादशी के उपलक्ष्य में पांच नंबर दिन शनिवार को सांयकाल पांच बजे से दीपोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। क्लब के युवा सेवा के अध्यक्ष श्री शुक्ल ने क्षेत्रवासियों व सहयोगियों से कार्यक्रम में समय से पहुंच कर सहयोग की अपील किया है।