Logo

खबर का असर होने लगी सड़क की पैचिंग

लोकमित्र ब्यूरो
फूलपुर (प्रयागराज)। फूलपुर क्षेत्र के मुबारकपुर सड़क की दुर्दशा को देखते हुए 2 दिनों पूर्व दैनिक पत्र में साविस्तार से खबर लगने का असर शुक्रवार को देखने को मिला। बता दे मुबारकपुर रोड में बने बड़े-बड़े गड्ढों में बाइक सवार के आये दिन गिरकर घायल होने का समाचार लगते ही शुक्रवार से मुबारकपुर रोड की पैचिंग लोक निर्माण विभाग खंड 4 द्वारा शुरू कर दिया गया। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। कोड़ापुर बाजार से मुबारकपुर तक तीन दर्जन से अधिक लोग खतरनाक गड्ढों में गिर चुके हैं। जबकि एक की जान भी जा चुकी है और 2 दर्जन लोग घायल हो चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.