Logo

सिकंदरा मे सीता राम विवाह उत्सव हुआ सम्पन्न

0 प्रबोधिनी एकादशी को सीता राम विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया
लोकमित्र ब्यूरो  
बहरिया (प्रयागराज)। सिकंदरा कस्बे में आयोजित सवा करोड़ सीताराम नाम जप महायज्ञ में राम भक्तों ने प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर शुक्रवार  चित्रकूट धाम के संत श्री उर्मिला दास जी महाराज के सानिध्य में 4 नवंबर को प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर मैथिल पद्धति से श्री सीताराम एवं तुलसी शालिग्राम का विवाह उत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सीता राम विवाह उत्सव के बारे मे महाराज जी विस्तृत रूप से वर्णन किया। इस दौरान अयोध्या से आई टोलियों के द्वारा प्रस्तुत झॉकियों ने भक्तों को मोह लिया। महायज्ञ का समापन 5 नवंबर को हवन और भंडारे के साथ होगा। आयोजन में मुख्य रूप से कालिका प्रसाद मिश्र, डॉ0 शिव कुमार केसरवानी, शारदा प्रसाद पांडेय, अवध शंकर तिवारी, राजनाथ पटेल, आशुतोष केसरवानी उर्फ प्रिंस, राकेश मिश्रा, भोला साहू, शंकर साहू, राजकुमार पांडेय, महेंद्र कुमार पांडेय, योगानंद मिश्रा, नरेंद्र द्विवेदी, घनश्याम तिवारी, देवेश पांडेय, पवन यादव, बद्री विशाल ओझा आदि लोग शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.