भेड़िये के बच्चे ने मचाया आतंक, ग्रामीणों ने घेर कर उतारा मौत के घाट
लोकमित्र ब्यूरो
बहरिया (प्रयागराज)। बहरिया थाना क्षेत्र के फाजिलाबाद उर्फ कालूपुर मे गुरुवार की बीती रात को भेड़िए का एक बच्चा कहीं से घूमते घूमते गांव में घुस आया और ग्रामीणों द्वारा पाले गए छोटे-छोटे 4 कुत्ते के बच्चों को मारकर खा गया और रात भर भेड़िये की आवाज गांव की गलियों में गूंजती रही। कुत्ते की भौकने और उन्हे खून से लथपथ देख ग्रामीण माजरा समझ गये। चौकन्ना हुए ग्रामीण एकजुट हुए और चारो तरफ से घेराबंदी कर ली। घबराया भेड़िया एक मकान में जा घुसा। फिर क्या था ग्रामीणों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और लाठी-डंडों से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। बाबादीन का कहना है कि पिछले अप्रैल माह में एक भेड़िया ने महपूरा गांव के बाग में 4 बच्चों को जन्म दिया था। संभवत उन्हीं में से एक यह भी रहा होगा। जो इतना बड़ा होकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का मानना है कि हो सकता है कि अभी इसके साथी और भी हो। वन विभाग एवं जिम्मेदार विभाग इस ओर विशेष ध्यान दें नहीं दिया तो किसी दिन बड़ी अनहोनी हो सकती है।