अमरसापुर मलावा खुर्द के सोसाइटी में डीएपी खाद न आने से किसान त्रस्त
लोकमित्र ब्यूरो
झूंसी (प्रयागराज)। विश्व बैंक ग्रामीण गोदाम परियोजना द्वारा निर्मित साधन सहकारी समिति लिमिटेड अमरसापुर सहकारी बिक्री केंद्र का खस्ताहाल है। अमरसापुर मलावा खुर्द गांव में बने खाद बिक्री हेतु सोसाइटी 1984 से संचालित है। जिसमें दर्जनों से अधिक गांवों के किसानो को उर्वरक सरकारी दरो पर उपलब्ध कराया जाता रहा है। किसानों ने बताया कि एक दशक पूर्व से खाद की बिक्री ठप कर दी गई है, जिससे किसान परेशान है। स्थानीय किसानों का कहना है कि एक समय था कि खाद के लिए सहकारी समिति पर किसानों का तांता लगा रहता था। आज वही पर जानवरों का बाड़ा बना है। क्षेत्र के किसान इन दिनों आलू की बुवाई धड़ल्ले से कर रहे है, साथ ही साथ रवि की बुवाई भी तेजी से की जा रही है। किसानों को डीएपी खाद की चिंता सता रही है कि डीएपी खाद कहां से लिया जाय। सोसायटी पर कार्यरत जिम्मेदारों की लापरवाही से क्षेत्र के किसानों को लाभ नही मिल पा रहा है। हालात यह हो गये है कि किसान 12 किलोमीटर दूर इफको फैक्ट्री के बगल बने सोसाइटी से डीएपी खाद लाकर आलू व गेहूं की बुवाई कर रहे हैं। जिसमें किसानों को दोगुना खर्च पड़ता है। छोटे किसान दुकानों से ओने पौने भाव में डीएपी खाद खरीद कर खेती करने पर मजबूर हैं तथा गांव के किसान मानिकचंद यादव, बच्चे मियां, राम सिंह कुशवाहा, भल्लू भारतीय का कहना है सोसाइटी के चपरासी से खाद के बारे में पूछा जाता है तो कहता है कि भैया मैं नहीं जानता, सचिव कमलेश मिश्रा से बात करे। जिनका कही अता-पता नही रहता है। क्षेत्र के जागरूक किसानों ने जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए सोसाइटी में किसानों की मांग के अनुरूप उर्वरक उपलब्ध कराये जाने की मांग किया है।