Logo

धूमधाम से निकली तुलसी-शालिग्राम विवाह की शोभायात्रा

रात्रि में वैदिक रीति से संपन्न हुआ विवाह, आज दोपहर में खिचड़ी की रस्म और शाम को भंडारा
श्रीआनन्दबिहारीजी मन्दिर शाहगंज में पचासों वर्षों से आयोजित होता आ रहा है कार्यक्रम
लोकमित्र ब्यूरो
प्रयागराज। श्री आनन्दबिहारीजी राधा-कृष्ण मन्दिर शाहगंज में प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी देवोत्थान एकादशी पर माता श्रीतुलसी-शालिग्राम विवाह का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई और रात्रि में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। कल शनिवार को दोपहर में खिचड़ी की रस्म तथा रात्रि में भंडारा (प्रसाद वितरण) होगा। उक्त मन्दिर में यह कार्यक्रम पचास वर्षों से भी अधिक समय से आयोजित होता आ रहा है। आज के कार्यक्रम में शोभायात्रा के दौरान भगवान श्रीशालिग्रामजी माता श्रीतुलसीजी के साथ रथ पर सवार थे। रास्ते में जगह जगह श्रद्धालु भगवान की पूजा-अर्चना भी कर रहे थे। शोभायात्रा मन्दिर प्रांगण से चलकर शाहगंज इलेक्ट्रानिक मार्केट, जानसेनगंज चौराहा, हिवेट रोड, एससी बसु रोड, अजंता चौराहा, केपी कक्कड़ रोड, घंटाघर, फलमंडी,  चौक, कोतवाली, ठठेरी बाजार, सब्जीमंडी होते हुए वापस मन्दिर परिसर पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में बैंडबाजे के साथ हाथी, घोड़े आदि शामिल थे। शोभायात्रा में मां काली का स्वांग विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। इससे पहले उच्च शिक्षा आयोग के अध्यक्ष व बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ गिरीश चन्द्र त्रिपाठी, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक लालजी शुक्ल, किन्नर अखाड़े की महामंत्री कौशल्यानन्द गिरि सहित तमाम गणमान्य लोगों ने भगवान का पूजन कर आरती उतारी और यात्रा का शुभारंभ किया।  शोभायात्रा में प्रमुख रूप से शालिग्राम-तुलसी विवाह महोत्सव समिति के संरक्षक अनिल गुप्ता अन्नू भइया, अध्यक्ष अमर वैश्य मुन्ना भइया, महामंत्री प्रमोद बंसल, उपाध्यक्ष रामजी अग्रहरि, मंत्री ओम प्रकाश चौरसिया, संगठन मंत्री गौरी शंकर वर्मा, बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्र नगरहा, भाजपा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, रवि केशरवानी, पदुम जायसवाल, वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय विनय, सभासद गण जफर खान, जिया उबैद खान, समाजसेवी मो. आमिर, मो. शारिक, सीताराम चौरसिया, शेखर अस्थाना, भरत लाल कनौजिया आदि शामिल थे। सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी शोभायात्रा के साथ लगे थे। मन्दिर के पुजारी दिगम्बर प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि कल शनिवार को दोपहर में भगवान की खिचड़ी की रस्म पूरी की जाएगी और शाम से प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू होगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.