Logo

ताजिकिस्तान आई0एम0एम0ए0एफ0 एशियन चैंपियनशिप मंे खुशबू ने जीता कांस्य पदक

0 भारत की तरफ से सीनियर कैटेगरी में खेल रही प्रयागराज की खिलाड़ी
लोकमित्र ब्यूरो
प्रयागराज । प्रयागराज की खुशबू निषाद ने ताजिकिस्तान में 27 से 31 अक्टूबर तक हुए इंटरनेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन एशियन चैंपियनशिप में भारत की तरफ से खेल रही सीनियर कैटेगरी के कांस्य पदक हासिल किया। बता दे खुशबू निषाद प्रयागराज के नगर निगम सदियापुर वार्ड से रहे दो बार के लगातार पार्षद नंदलाल निषाद नन्दा की बेटी है। खुशबू निषाद की प्रतिभा को भारत वर्ष के तेलंगाना राज्य मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स टेªनिगं सेंटर ने पहचाना और इस चैंेपियनशिप के लिए तैयार किया। 27 से 30 अक्टूबर तक हुए इंटरनेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन एशियन चैंपियनशिप में भारत की तरफ से इस खेल में प्रतिभाग किया। इस चैंपियनशिप में खुशबू निषाद को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। आईएमएमएएफ चैंपियनशिप में खुशबू निषाद को कांस्य पदक मिलने की खबर जब पिता को फोन पर खुशबू ने बताया तो पदक की सूचना पर पिता नन्द लाल निषाद ने बेटी की इस कामयाबी पर मनोबल बढाते हुए कहा कि इसी तरह निरंतर प्रयास करते रहना बेटी एक दिन जरूर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतोगी साथ ही बेटी की उपलब्धि पर हर्ष ब्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.