नए प्रभारी निरीक्षक ने सीओ फूलपुर के साथ किया रूट मार्च
लोकमित्र ब्यूरो
फूलपुर (प्रयागराज)। थाना फूलपुर में आए नए निरीक्षक यशपाल सिंह ने बीती शाम 5 बजे क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह के साथ थाने की फोर्स को लेकर थाने से फ्लाईओवर तक तथा ब्लॉक गेट एवं प्रतापपुर रोड दुनियागंज आदि में रूट मार्च किया। इस अवसर पर उन्होने कस्बे वालों को विश्वास दिलाया कि फूलपुर पुलिस हर समय जन सेवा में तत्पर है। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक जय सिंह, नारायण यादव, माजिद खान, निखिल यादव, सुभाष गौतम, नीरज त्रिपाठी, दद्दन तथा चौकी इंचार्ज इफ्को आदि मौजूद रहे।