बिजली कनेक्शन लेने के दौरान दो पक्षों में हुआ विवाद,तीन का चालान
मवई- अयोध्या। बाबा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम मठिया मजरे बिहारा गांव में मंगलवार की सुबह बिजली कनेक्शन लेने के दौरान पैसे के लेन देन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस तीन लोगों को थाने पकड़ लाई।और शांति भंग की धारा में तीनों का चालान कर दिया।मठिया गांव में मंगलवार को बिजली कनेक्शन लेने के दौरान प्रथम पक्ष के पप्पू पुत्र शिवप्रसाद व द्वितीय पक्ष के इंद्रकुमार व ननकऊ के बीच पैसे के लेन देन को लेकर झगड़ा हो गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कामाख्या धाम चौकी प्रभारी आशीष कुमार पप्पू,इंद्रकुमार व ननकऊ को थाने पकड़ लाए।थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शांति भंग की धारा में तीनों का चालान किया गया है।