Logo

कंप्यूटर शिक्षा वर्तमान युग में जीवन जीने के लिए आवश्यक वस्तु – प्रमोद कुमार गुप्ता

आदि श्री फाउंडेशन द्वारा ब्लॉक में वितरित की गई शिक्षण सामग्री
कौशाम्बी।  प्रत्येक युवा के लिए कंप्यूटर शिक्षा एक आवश्यकता बन गई है। ऐसे में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा गांव गांव में युवाओं व बच्चों को जिस तरह से कंप्यूटर साक्षर किया जा रहा वह प्रशंसा योग्य है। उक्त बातें मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद खण्डशिक्षा अधिकारी सरसँवा प्रमोद गुप्ता ने ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। खण्डशिक्षा अधिकारी ने उक्त मौके पर पहुंचे कंप्यूटर शिक्षकों को किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए बीईओ प्रमोद गुप्ता ने कहा कि मौजूदा समय में प्रचलित शिक्षा के साथ कंप्यूटर का ज्ञान होना प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक हो गया है। क्योंकि आज इस तरह से कंप्यूटर हम सभी के जीवन में सम्मिलित हो गया है कि बिना कंप्यूटर जीवन का सोच रखना भी मुश्किल साबित हो रहा है। इस मौके पर बीईओ 2 दर्जन से अधिक संख्या में पहुंचे कंप्यूटर साक्षरता में लगे स्वयंसेवकों को किट वितरित किया। कार्यक्रम  में प्रमुख रूप से  पवन कुमार मिश्रा, महेन्द्र प्रताप सिंह, आशुतोष शुक्ला,,पप्पू पाण्डेय, विजमा कुमारी, उषा देवी, शर्मिला देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.