Logo

कमिश्नर, आईजी और डीएम ने लिया छठ पूजा घाटों का जायजा

छठ पूजा के अवसर पर घाटों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के दिए निर्देश
प्रयागराज। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, आईजी डाॅ0 राकेश सिंह, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने शनिवार को अरैल घाट, संगम क्षेत्र सहित अन्य घाटों का भ्रमण कर छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया। मण्डलायुक्त ने घाटों पर चेजिंग रूम, दुकानों, पीए सिस्टम, नावों की समुचित व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थायें दुरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिए है।
मण्डलायुक्त ने अरैल घाट, संगम सहित अन्य घाटों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने गहरें पानी में बैरीकेटिंग कराये जाने के साथ-साथ घाटों पर मजिस्टेªट तथा पुलिस अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने सुरक्षा के दृष्टिगत सभी घाटों पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती भी सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने घाटों पर मोबाइल टाॅयलेट, प्रकाश, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। अधिशाषी अभियंता विद्युत को घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने गहरे पानी की सीमा पर बैरिकेटिंग एवं जल पुलिस के साथ-साथ गोताखोरों की भी तैनाती सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। छठ पूजा के अवसर पर जेटी की भी व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने छठ पूजा के अवसर पर होने वाली सम्भावित भीड़ के मद्देनजर समुचित जानकारी दिए जाने के लिए पीए सिस्टम की भी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। आईजी डाॅ0 राकेश सिंह ने गहरे पानी में बैरिकेटिंग, गोताखोर एवं नाव की व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने एवं यातायात की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, एस0डी0एम0 मेला आशुतोष राय, अपर नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी करछना सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.