Logo

सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत , कोहराम

मंझनपुर कौशांबी। पश्चिम शरीर थाना इलाके के दानपुर पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवार युवक को एक अनियंत्रित विक्रम ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही एक युवक गंभीर हो गया। जहां स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले गए । जहां वहां से रेफर कर दिया गया। और रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। इधर युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। करारी कोतवाली इलाका  अंतर्गत रहीमपुर मोलानी के राकेश कुमार पुत्र पंचम (35) मूलनिवासी है। राकेश किसी तरह मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता था। सोमवार की शाम वह अपने साथी राजकुमार पुत्र समई के साथ पश्चिम शरीरा रिस्तेदारी से होकर बाइक से अपने घर वापस आ रहा था। जैसे ही वह दानपुर पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे वैसे ही एक अनियंत्रित विक्रम ने जोरदार टक्कर मार दिया । टक्कर से राकेश पासी गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरे राजकुमार को हल्की चोटें आई। स्थानीय लोगों ने राकेश की गंभीर हालत देख  एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां राकेश की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ले जाते वक्त राकेश की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर राकेश की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.