Logo

ट्रेन में विधायक के गनर पर चाकू से हमला जीआरपी सक्रिय

सुल्तानपुर में श्रमजीवी एक्सप्रेस में हुई घटना
हमलवार की तलाश में प्रतापगढ़ जीआरपी लगी
प्रतापगढ़। बनारस से लखनऊ जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार सफर के दौरान गाजियाबाद के मोहम्मदाबाद सीट से विधायक शोएब अंसारी उर्फ मन्नू अंसारी के गनर राकेश के ऊपर चाकू से हमला करके कारबाइन और कारतूस लेकर भागने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की टोह में प्रतापगढ़ राजकीय रेलवे पुलिस भी सक्रिय हो गई है। घटना के बाद से ही एसपी के निर्देश पर एसओ अविनाश कुमार  भी टीम के साथ सुल्तानपुर में डटे हुए हैं। पुलिस हमलावरों की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है। बताया जाता है कि 25 अक्तूबर की शाम को ट्रेन में गनर राकेश पर इंजन से बगल वाली बोगी में बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार उसकी कार्बाइन और कारतूस लेकर हमलावार सुल्तानपुर स्टेशन से पहले ही ट्रेन रोककर भाग निकले। इस घटना के बाद हडकंप मच गया है। हमलावारों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। एसपी जीआरपी के निर्देश पर  जांच टीम गठित कर दी गई है। जिसमें प्रतापगढ़ जीआरपी को भी लगाया गया है। इस संबंध में सीओ संजीव सिन्हा ने बताया कि घटना में शामिल हमलावरों की तलाश की जा रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.