एडिशनल एसपी ने पट्टी थाने का किया औचक निरीक्षण
पट्टी। एडिशनल एसपी विद्या सागर मिश्र गुरुवार को पट्टी थाने का औचक निरीक्षण करने के लिए कोतवाली आ धमके। इस दौरान सर्वप्रथम उन्होंने गेट का महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, बैरक, मेस आदि का निरीक्षण किया और थाना परिसर में भ्रमण किया । तदुपरांत कार्यालय में बैठकर पट्टी थाने की ऐतिहासिकता के लिए रजिस्टर की जांच की । जांच के दौरान पता चला कि पट्टी थाना 1881 से संचालित है। और इसकी भूमि भी पट्टी थाने के नाम से आवंटित है । इसके बाद उन्होंने अपराध रजिस्टर संख्या 8 का बारीकी से अध्ययन किया और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के विषय में पूछताछ भी की। वही पट्टी थाने में तैनात उप निरीक्षकों को विवेचना से संबंधित दस्तावेज के साथ बुलाया गया था। बारी बारी से उन्होंने विवेचनाओ के निस्तारण संबंधी भी जानकारी उनसे प्राप्त की । इस दौरान शिओ पट्टी दिलीप सिंह कोतवाल नंदलाल सिंह के साथ पट्टी थाने में तैनात सभी उपनिरीक्षक मौजूद रहे।