शादीशुदा बहन की गृहस्थी बर्बाद का प्रयास करने वाले युवक को चार लोगों ने घेरकर पीटा
पट्टी। शादीशुदा बहन के दांपत्य जीवन को बर्बाद करने का प्रयास करने वाले युवक को रास्ते में घेर कर 4 लोगों ने जमकर मारा पीटा। जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है। मामला आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के उदईशाहपुर गांव से संबंधित है । गांव के रहने वाला एक युवक गल्ले का व्यवसाय करता है। गल्ले की खरीद-फरोख्त के दौरान ही देवसरा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती से उसका प्रेम हो गया। इस दौरान इसकी जानकारी जब घर वालों को हुई तो घर वालों ने उसकी शादी कर दी। आरोप है कि आरोपी युवक शादीशुदा महिला के पति के मोबाइल नंबर को कहीं से प्राप्त किया । और उस महिला की कई तस्वीरें उसके मोबाइल पर भेज दिया। व्हाट्सएप के माध्यम से तमाम आपत्तिजनक बातें उसके पति को बताई। जिसकी जानकारी महिला के पति ने अपने सालों को दी तो आरोप है कि गुस्साए सालों ने उसे बनपुरवा गांव के समीप रास्ते में घेर पर जमकर पीटा जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी युवक ने भी थाने पर गंभीर आरोपों की तहरीर दी है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष आसपुर देवसरा संजय पांडे से हमारी बात हुई तो उन्होंने बताया कि मारपीट का वायरल वीडियो सही है। बहन से अवैध संबंधों के चलते युवक की पिटाई की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है उचित कार्रवाई की जाएगी।