प्रधान पद के आरक्षण में मनमानी न्यायालय में चुनौती देने की तैयारी
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। ग्राम पंचायतो के प्रधान पद के आरक्षण सूची को लेकर गांव से लेकर जनपद स्तर तक गुटबाजी और विरोध दिखाई पड़ रहा है। विकास खं. बाबा बेलखरनाथ धाम अंतर्गत ग्राम पंचायत कांपा मधुपुर पड़री जबर में प्रधान पद के लिए इस किये गये आरक्षण पर विवाद न्यायालय तक ले जाने की चेतावनी ग्रामीणो द्वारा दी गई है। सुधीर कुमार पुत्र रामदत्त यादव निवासी कांपा मधुपुर ने आरक्षण के सम्बंध में आपत्ति करते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत कांपा मधुपुर व पड़री जबर में प्रधान की सीट वर्ष 1995 में अनारक्षित थी वर्ष 2000 में हाईकोर्ट द्वारा स्थगनादेश के कारण दोनो ग्राम पंचायतो में चुनाव नहीं हो सके। वर्ष 2005 में कांपा मधुपुर अनारक्षित महिला तथा पड़री जबर ग्राम पंचायत अनारक्षित थी वर्ष 2010 में कांपा मधुपुर अनुसूचित जाति महिला तथा पड़री जबर में अनुसूचित जाति तथा वर्ष 2015 में दोनो ग्राम सभा में प्रधान पद अनारक्षित था इस वर्ष 2021 में भी ग्राम पंचायत कांपा मधुपुर अनारक्षित और पड़री जबर ग्राम पंचायत पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है। उन्होने आरोप लगाया है दोनो ग्राम पंचायतो में प्रधान पद का आरक्षण शासनादेश विरोधी है नियम के विरूद्ध है और मनमानी तरीके से आरक्षण किा गया है। उन्होेन चेतावनी दिया है कि यदि आपत्तियों का निस्तारण निष्पक्षता से नहीं हुआ तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को होंगे मजबूर जिसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी जिम्मेदार होंगे।