Logo

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति का किया सम्मान

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती शिशु मंदिर चिलबिला पूर्वी में आज महिला दिवस के अवसर पर विद्यालय की आचार्या बहिनो तथा आया के रूप कार्यरत श्रीमती बबीना को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका को उनके विद्यालय एवं बालको के विकास तथा नारी सशक्तिकरण की दिशा में अभिभावक मातृशक्तियो को उनके बालको एवं परिवार के प्रति ली गई जिम्मेदारियो के लिए मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के पश्चात प्रधानाचार्य दिग्विजय नाथ पांडेय ने नारी नारायणी तथा यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमन्ते तत्र देवता का उल्लेख करते हुए अतिथि परिचय के साथ महिला दिवस की सार्थकता तथा आधी आबादी को सम्मान देने का एक अवसर बताया। अतिथि उद्बोधन में विद्यालय के अध्यक्ष रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि महिला दिवस पर नारियों का सम्मान कर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं तथा विभिन्न क्षेत्रो में महिलाओ द्वारा जैसे अपने प्रदेश के राज्यपाल केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समाज के लिए सेना के लिए अश्वनी चतुर्वेदी, मोहना सिंह, किरन बेदी आदि को उनके प्रशासनिक पदो पर कार्य से प्रेरणा लेने एवं अपने जीवन में परिवार की जिम्मेदारियो का निर्वहन करते हुए बच्चो के भविष्य एवं उन्हे शिक्षित करने के लिए सराहा। समारोह में व्यवस्थापक संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष छेदीलाल, अधिवक्ता नीरज तिवारी, विवेक आदि लोग उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन शिशु  वाटिका प्रमुख ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.