Logo

उर्स पर जवाबी कौवाली का शानदार मुकाबला

लोकमित्र ब्यूरो
फूलपुर (प्रयागराज)। फूलपुर थाना अंतर्गत जोगिया शेखपुर गांव में बीती रात मखदूमिया कमेटी द्वारा हजरत सैयद शाह कुतुबुददीन उर्फ कुतुबे आलम का सालाना उर्स परंपरागत ढंग से मजार की सजावट गुस्ल फातेहा ख्वानी चादर पोशी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उर्स कमेटी द्वारा मजार के आस-पास सजावट एवं साज सज्जा के साथ कौवाला शबनम नाज बनारस तथा कौवाल मुन्ना दिलशाद भदोही के मध्य पूरी रात जवाबी कौवाली का शानदार मुकाबला होता रहा। पूरी रात अकीदत मन्द महिला व पुरुष कौव्वाली का आनंद लेते रहे। उर्स कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायिका प्रतापपुर विजमा यादव के सुपुत्र गोलू यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उर्स और कौव्वाली के माध्यम से हिंदू भाई मुस्लिम भाई का बेहतरीन समागम देखने को मिलता है। आज के दौर में ऐसे आयोजनों की सख्त जरूरत है। जिससे यहां संदेश जाएगी मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिंदी है हम वतन हैं हिंदुस्ता हमारा। पूर्व प्रधान एवं वर्तमान बीडीसी जगदीश गुप्ता ने अतिथियों गायक कलाकारों सामाजिक कार्यकर्ताओं उर्स के संयोजको का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम में मो0 कौसर रमीज राजा, पूर्व बीडीसी राजा, सुशील गौतम, सै0 खुर्शीद अहमद, वली मोहम्मद, सै0 मुश्ताक, मो0 अली, रमेश यादव, शमशाद आलम, मो0 अहमद, इम्तेयाज, रईस अहमद, मो0 सादिक, मुर्तुजा, आफताब, राजू दरगाही, इश्तेयाक, नोमान, खुर्शीद आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.