बच्चा चोरी के नाम पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही-अमित कुमार राय
लोकमित्र ब्यूरो
फूलपुर (प्रयागराज)। प्रदेश में सोशल मीडिया तथा समाज में बढ़ती अफवाहों और भयभीत आवाम का दर्द सरकार से लेकर सरकारी अमला तक को झकझोर गया। अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की बातें मीडिया तथा थानों पर जनप्रतिनिधियों की बैठक कराकर अफवाहों पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है। रविवार दोपहर फूलपुर थाने पर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने जनप्रतिनिधियों तथा पत्रकारों के समक्ष साफ कहा कि बच्चा चोरी की हवा फैलाकर समाज में भय और आतंक पैदा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस बीच शनिवार को मैलहन के आदर्श इंटर कॉलेज से गायब हुए रसूलपुर गांव के एक छात्र करन कुमार बिंद कक्षा 9 की गुमशुदगी दर्ज होने की बात बताते हुए कहा कि वह छात्र नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया। जिसे उसके भाई के हवाले कर दिया गया। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष अमरनाथ यादव, अरशद उल्ला, इस्लाह अहमद, बलवंत मौर्य, जीत लाल बिंद, अनिल मौर्या, चंचल पांडेय, मंसूर अहमद प्रधान भंभई, योगेंद्र कुमार, प्रधान मोहम्मद सालिम बबलू अगहुआ, प्रधान नंदलाल यादव, उपनिरीक्षक जय सिंह नारायण यादव, उपनिरीक्षक विनय कुमार मिश्रा, सुभाष गौतम आदि उपस्थित रहे।