सीओ फूलपुर ने थरवई थाने पर की बैठक
लोकमित्र ब्यूरो
थरवई (प्रयागराज)। रविवार को क्षेत्राधिकारी फूलपुर मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों व संभ्रांत नागरिकों की एक आवश्यक बैठक की गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को चुराने के लिए चल रहे अफवाह से दूर रहने की सलाह के साथ-साथ गांव के लोगों को जागरूक करने की सलाह दी। इसके अलावा दूर्गा पूजा, रामलीला मंचन स्थलों की जानकारी लेने के पश्चात कार्यवाहक थाना प्रभारी चंदन सरोज को क्षेत्र में सभी कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने का निर्देश दिया। आगे कहा कि बच्चा चोर की झूठी अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार से किसी को कानून हाथ लेने का अधिकार नहीं है। यदि किसी को कोई समस्या हो तो तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दें। झूठी अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों को किसी भी दशा में बक्सा नहीं जाएगा, आगे कहा कि थाना क्षेत्र के किसी भी गांव, कस्बा व मोहल्ले में यदि कोई आपराधिक गतिविधि हो रही हो, तो इस बात की सूचना पुलिस को अवश्य दी जाए। इस मौके पर कार्यवाहक थाना प्रभारी चंदन सरोज, उ0नि0 सोहराब अहमद, अखिलेश कुमार, मातबर सिंह, अंकित तिवारी के अलावा पूर्व ग्राम प्रधान प्रमोद त्रिपाठी आजाद, महेंद्र गिरी, राम अचल यादव व योगेश त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।