हेड कांस्टेबल से पदोन्नत होकर बने उपनिरीक्षक
बाँदा जिले के है मूल निवासी ,लीलापुर थाने में तैनात
लीलापुर प्रतापगढ़। हेड कांस्टेबल से पदोन्नत होकर बने उपनिरीक्षक प्रतापगढ़ जनपद में ही वर्ष 2016 में हुआ था कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल का पदोन्नत 2022 में बन गए उपनिरीक्षक मूलतः बाँदा जनपद के मूल निवासी सदाशिव द्विवेदी 1987 बैच के यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए वर्ष 2016 प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली में तैनात रहे शिवप्रसाद द्विवेदी का कांस्टेबल के पद से पदोन्नत होकर हेड कांस्टेबल के पद पर परमोसन हुआ और प्रतापगढ़ जनपद के ही जुलाई माह में हुए नवसृजित थाना लीलापुर में स्थानतरण होकर आये महीने भर भी नहीं हुआ कि लीलापुर थाने में तैनात पहले कर्मचारी हेड कांस्टेबल सदाशिव द्विवेदी का पदोन्नत होकर थाने में उपनिरीक्षक के पद पर हुए पदोन्नति होकर शिवप्रसाद द्विवेदी को उपनिरीक्षक बनने पर थाना अध्यक्ष विनीत उपाध्याय व लालगंज कोतवाली के प्रभारी कमलेश पाल ने कन्धे पर स्टार लगाकर व कैप पहना कर शुभकामना दी इस मौके पर उपनिरीक्षक सुनील कुमार उपनिरीक्षक जयकिशुन यादव हेड कांस्टेबल रमाकांत तिवारी राणा राघवेंद्र ,राधेश्याम राय, रामकेश यादव ,गामा सिंह, गौतम मौर्य सहित थाने के स्टाप मौजूद रहे