Logo

भीमबाबा मेला में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में गामा हॉस्पिटल बना विजेता

लोकमित्र ब्यूरो  
जलालपुर (प्रयागराज)। रविवार को विधानसभा प्रतापपुर के चका गाँव मे प्रत्येक वर्ष की भॉति इस वर्ष भी भीमबाबा मेला बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कई वर्ष पूर्व से चले आ रहे भीमबाबा मेला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि तीज त्यौहार के बाद जो भी रविवार पड़ता है उसी रविवार को बड़ा रविवार मान कर चका गाँव मे भीमबाबा मेला का आयोजन किया जाता है। मेले में क्षेत्र के लोग भारी संख्या में पहुंचे और भीम बाबा का दर्शन पूजन किया। इस दौरान बच्चों ने मेले में जमकर मन पंसद की वस्तुओं की खरीददारी की। महिलायें भी पीछे नही रही उन्होने अपने सुहाग से जुड़े सौन्दर्य प्रसाधनों की खरीददारी की। इस मौके पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में कई जनपदों से आये खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच सीकी और गामा हॉस्पिटल के बीच रोमांचक खेल खेला गया। जिसमें गामा हॉस्पिटल विजेता बनी और उपविजेता सीकी रही। विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफीकप  व इनाम देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। भीमबाबा मेला मे राधेश्याम केसरवानी, फूलचंद जयसवाल, सतीश कुमार बीडीसी, नबाब मंसूरी, ए0बी0 सिंह, लल्लू गौतम पूर्व जिला पंचायत सदस्य, डॉ0 कौशल, दिनेश कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, विनोद कुमार पटेल, समाजसेवी बलवंत कुमार पटेल आदि लोगों का
सहयोग सराहनीय रहा। ऑखों देखा हाल राम मिलन पटेल ने सुनाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.