Logo

इस शिक्षक दिवस पर, सोनी सब के कलाकारों ने अपने टीचर्स से जुड़ी प्‍यारी बातों को किया याद

आदिश वैद्य, जोकि ‘पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल’ में विक्रम सरन का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, “मैंने अतीत में कई बार शिक्षक दिवस का जश्‍न मनाया है। ऐक्‍टर बनने से पहले, मैं एक प्रोफेशनल क्रिकेटर था और मैंने कई कोचेज से अपनी ट्रेनिंग ली है। मुझे अच्‍छे से याद है कि शिक्षक दिवस के दिन अपने पहले कोच के घर इडली और सांभर लेकर जाने में मुझे कितना मजा आया था और उस अवसर पर हमने कई कहानियां साझा की थीं। जब मैंने उन्‍हें शिक्षक दिवस की शुभकामनायें दीं, तो उनके चेहरे पर एक बड़ी मुस्‍कान आ गई थी। मैं अभी भी मैसेज भेजकर अपने टीचर्स को शुभकामनायें देने की कोशिश करता हूं, लेकिन मुझे वाकई में इस दिन के जश्‍न में शामिल होने का मौका नहीं मिल पाता है। हालांकि, कुछ लोगों से मिलने के बाद मुझे अभी भी प्रेरित महसूस होता है। शिक्षक दिवस से जुड़ी मेरी एक और अनमोल याद उस समय की  जब मैंने एक टूर्नार्मेंट में 100 रन बनाये थे और जीत हासिल की थी, जिसे मेरे कोच अपनी जिंदगी का एक सबसे बड़ा तोहफा मानते हैं।
‘धर्म योद्धा गरुड़’ के फैज़ल खान, जोकि गरुड़ का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, “मुझे याद है कि बचपन से ही मैं हर साल स्‍कूल में टीचर्स डे मनाया करता था। इस दिन हम टीचर्स को स्‍पेशल महसूस कराने के लिये हमारे शिक्षकों के लिये फूल एवं चॉकलेट्स खरीदते थे और अपने क्‍लासमेट्स के साथ मिलकर क्‍लासरूम का ब्‍लैकबोर्ड सजाते थे।  मेरे गुरूओं ने मुझे कई अच्‍छी बातें सिखाई हैं और इसके लिये मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा। मेरी मां मेरी सबसे बड़ी गुरू हैं। उन्‍हें हर उतार-चढ़ाव में मेरा मार्गदर्शन किया है और मुझे भरपूर प्‍यार एवं सपोर्ट दिया है, जिसकी मुझे संभवत: जरूरत होती है। वह सकारात्‍मकता का सतत् स्रोत हैं और मेरे पास उनका शुक्रिया अदा करने के लिये शब्‍द नहीं हैं। मैं अपने डांस गुरू श्रीकांत अहीरे को भी शिक्षक दिवस की शुभकामनायें देना चाहूंगा। वह डांसिंग के मेरे सफर में एक मार्गदर्शक रहे हैं और उन्‍होंने मेरे शौक को पूरा करने के लिये इतना प्रोत्‍साहित किया कि मैं अपनी जिंदगी में एक बड़ी जीत हासिल कर पाया।”
अभिनेत्री परिवा प्रणति, जोकि सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ में वंदना वागले की भूमिका निभा रही हैं, ने कहा, “मैं अपने उन सभी शिक्षकों के प्रति आभार एवं सम्‍मान जताती हूं, जिन्‍होंने मेरे विकास में योगदान दिया है। मेरी कामयाबी का बहुत बड़ा श्रेय उन्‍हें जाता है। मेरी जिंदगी में शिक्षकों की भूमिका निभाने वाले सभी लोगों, मेरे माता-पिता, सहकर्मियों और कुछ दोस्‍तों को भी शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें। उनसे मिले अमूल्‍य नैतिक ज्ञान और जीवन के पाठों ने मेरी जिंदगी को और भी समृद्ध एवं सम्‍पन्‍न बना दिया। उन सभी शिक्षकों को टीचर्स डे की शुभकामनायें, जो हर दिन बच्चों को अपने ज्ञान की धारा से सींच रहे हैं।”
चिन्‍मयी साल्‍वी, जोकि सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ में सखी वागले का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, “मैं आज जो भी हूं, उसे बनाने में मेरे टीचर्स की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है। मेरे स्‍कूल में टीचर्स डे का जश्‍न खास तरीके से मनाया जाता था। इस दिन सीनियर स्‍टूडेंट्स साड़ी पहनती थीं और छोटे स्‍टूडेंट्स के लिये टीचर्स बनती थीं, उन्‍हें अलग-अलग विषय पढ़ाती थीं और हमारा सर्वश्रेष्‍ठ देने की कोशिश करती थीं। मैं सभी मेहनती टीचर्स को शुभकामनायें देना चाहूंगी, जो बच्‍चों को उनका सर्वश्रेष्‍ठ रूप बनने में मदद कर रहे हैं- उन सभी को हैप्‍पी टीचर्स डे।‘’
करुणा पांडे, जोकि ‘पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल’ में पुष्‍पा पटेल का किरदार अदा कर रही हैं, ने कहा, “टीचर्स डे से जुड़ी मेरी एक सबसे प्‍यारी याद जम्‍मू एवं कश्‍मीर के उधमपुर की है। मैं उसे समय 12वीं क्‍लास की स्‍टूडेंट थी और मैंने 5 सितंबर को अपने जूनियर्स को इंग्लिश टीचर बनकर पढ़ाया था। लाल रंग की साड़ी पहनकर, मैंने इस दिन को हमारे शिक्षकों के नजरिये से अनुभव किया और यह वाकई में टीचर्स डे से जुड़ी  मेरी सबसे अच्‍छी याद है। हमारे शिक्षक हमें जो पाठ पढ़ाते हैं, वो टाइमलेस होता है। सच कहूं, तो इस नजरिये से मैंने सेट पर राशि से बहुत कुछ सीखा है। यदि अपने पसंदीदा टीचर की बात करूं तो मेरी कथक टीचर मुझे सबसे ज्‍यादा पसंद हैं- डांस के प्रति उनके समर्पण और सिखाने की उनकी अनूठी शैली ने वाकई में मुझ पर एक छाप छोड़ी है।”
Leave A Reply

Your email address will not be published.