Logo

विद्यालय गयी छात्रा लापता, रिपोर्ट दर्ज

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। सांगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गदियान में विद्यालय गई छात्रा लापता हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। गदियान गांव निवासी हसन मोहम्मद पुत्र अब्दुल सादिक ने आज थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी बहन मंगलवार को सुबह लगभग नौ बजे घर से स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में अपनी मार्कशीट लेने गई थी। साथ ही भतीजी का शुल्क जमा करने के लिए चन्द्रशेखर इंटर कालेज लखनपुर भी जाना था। जब वह शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो खोजबीन होने लगी। उसका कोई सुराग नहीं मिला। इससे आज सुबह स्कूल जाने पर ज्ञात हुआ कि वह स्कूल गई थी। साथ ही 500 रूपए शुल्क जमा करके चली गई थी। पुलिस ने भाई की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लिया। साथ ही मामले की छानबीन कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.