Logo

बी एस एस एकेडमी को मिली सी बी एस ई बोर्ड से मान्यता

प्रतापगढ़।कटरा मेदनीगंज  जिले को हासिल हुई एक और उपलब्धि। बचाई सिंह शिक्षण संस्थान बीएसएस एकेडमी कटरा रोड फुलवारी प्रतापगढ़ को सीबीएसई नई दिल्ली से कक्षा 1 से 12 तक की मान्यता वर्तमान सत्र से प्राप्त हो गई है। यह विद्यालय प्रतापगढ़ शहर के मुख्यालय से 4 किलोमीटर की दूरी पर कटरा रोड फुलवारी के मुख्य मार्ग पर स्थित है। विद्यालय मेंआधुनिकतम एवं सुसज्जित लैब के साथ-साथ लाइब्रेरी ,स्मार्ट क्लास सभी प्रकार खेलकूद की व्यवस्था है। यह जानकारी विद्यालय के डायरेक्टर विनोद सिंह जी ने दी ,उन्होंने कहा हम समाज में आर्थिक और सामाजिक वर्ग को जो अभी तक शिक्षा से वंचित थे उनको भी शिक्षा प्रदान करेंगे उन्होंने कहा हम कोविड-19 का पालन करते हुए सरकार के बताया जाए दिशा निर्देश एवं सभी नियमों का पालन किया जाएगा। यह खबर आसपास के लोगों को पता चली तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह ,विजय सिंह, प्रत्यूष ,विपिन कुमार ,पूजा सिंह, नीलम शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.