Logo

भूजल संचयन से पेयजल की गुणवत्ता में आएगा सुधार-अजय क्रांतिकारी

मान्धाता ब्लॉक सभागार में दो दिवसीय जल जांच प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
 राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ उ.प्र. के निर्देश पर आयोजित जल जीवन मिशन के तहत आज आरना संस्था द्वारा मान्धाता ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समूह की महिलाओं में से चयनित ग्राम जल समितियों की महिलाओं का दो दिवसीय जल की गुणवत्ता जांच प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा पर्यावरण सेना प्रमुख एवं जल शक्ति अभियान के ब्रांड एंबेसडर अजय क्रांतिकारी ने कहा कि भूजल के लगातार दोहन और जल की बरबादी से पेयजल अशुद्ध हो रहा है।जिसके कारण एक ओर जहां हमारा पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है वहीं दूसरी ओर मानव स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि हमें और हमारी पीढ़ियों को पीने के लिए हमेशा शुद्ध पानी मिलता रहे,इसके लिए जरूरी है कि हम समय रहते भूजल का संचयन एवं संवर्धन करें।उन्होंने सभी को जलवायु परिवर्तन की समस्या से मुक्ति के लिए हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया। खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार ने सभी महिलाओं से जल की गुणवत्ता को जांचने के कार्य को पूरी ईमानदारी से करने को कहा।उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सभी परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को फ्लोराइड,आयरन ओर आर्सेनिक की जांच करते हुए जल की गुणवत्ता परखने हेतु प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में हरिवंश सिंह,आर एन पुष्पजीवी,अतुल सिंह,अशोक सचान,सुनील कुमार,प्रदीप कुमार,भोलेनाथ एवं रवि प्रकाश मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.