ब्रेकिंग
वीपी पैसेंजर तीन घंटे विलम्ब से गई, जनता,पंजाब मेल लेट हुई
रेलवे स्टेशन पहुंचे डीएम और एसपी ने कराई चेकिंग
प्रदर्शन को लेकर सतर्क रेल प्रशासन, रोक कर चलाई गई ट्रेनें
जीआरपी और आरपीएफ के पहरे में रहा स्टेशन और मुसाफिर
प्रतापगढ़। सेना भर्ती को लेकर चलाई गई अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हो गया है। इसको लेकर आंदोलित युवा वर्ग आंदोलित है। वे जगह जगह प्रदर्शन कर इसका विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को आंदोलन के मद्देनजर जिले में सतर्कता बढ़ाई गई। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कालेज और चौराहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। काफ़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। अमेठी रेलवे स्टेशन पर हुए प्रदर्शन के बाद स्थानीय स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई। भारी फोर्स के साथ डीएम और एसपी ने स्टेशन की चेकिंग कराई। एसएस, जीआरपी और आरपीएफ को जरूरी निर्देश दिया। कहा कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आने पाए। ट्रेनों की निगरानी की जाए। हालांकि जुमा का दिन था। इसको भी लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई थी। प्रतापगढ़ से बनारस जाने वाली वीपी पैसेंजर तीन घंटे देरी से छूटी। बनारस से आने वाली जनता एक्सप्रेस और पंजाब मेल भी लेट हुई। जनता एक्सप्रेस ट्रेन को पृथ्वीगंज में प्रदर्शनकारियों द्वारा रोकने की अफवाह पर रेल प्रशासन की तरफ से बताया गया कि मालगाड़ी की क्रासिंग थी। इस वजह से जनता रुकी थी। हालांकि प्रतापगढ़ में भी ऐसा हो सकता है। इसकी भनक लगते ही पूरा प्रशासनिक अमला स्टेशन पहुंच गया था। प्रदर्शन को देखते हुए रेल प्रशासन भी सतर्क हो गया था। उपद्रवियों की सूचना मिलने पर ट्रेन को पहले वाले स्टेशन पर रोकने का निर्देश दिया गया था। जिसके कारण संचालन प्रभावित हुआ। इसके पूर्व आरपीएफ इंस्पेक्टर सीपी मिश्रा और एसओ जीआरपी के नेतृत्व में सर्कुलेटिंग एरिया को खाली कराया। प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चला।
बोले डीएम, वोटिंग हाल क्यों बंद है
रेलवे स्टेशन पहुंचे डीएम डाक्टर नितिन बंसल ने पूछा वेटिंग हाल क्यों बंद है, उसको खुलवाया जाय। रेलवे परिसर में यात्रियों की भीड़ जमा है। उन्हें अन्दर बैठाया जाय।
एसएस से ट्रेनों की जानकारी ली
डीएम और एसपी ने प्रतापगढ़ से होकर और यहां से चलने वाली ट्रेनों की जानकारी एसएस मोहम्मद शमीम से मांगी। एसएस ने डेली और विकली चलने वाली ट्रेनों की जानकारी दी। डेली यात्रियों की संख्या भी पूछने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सीपी मिश्रा द्वारा जानकारी दी गई।
छुट्टियां रद्द करने को कहा
डीएम डाक्टर नितिन बंसल ने स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ वालों से कहा कि आन्दोलन को देखते हुए छुट्टियां रद्द होनी चाहिए। उन्होंने एसओ और इंस्पेक्टर से कहा कि अपने अधिकारियों से इस संबंध में बात करें। उन्होंने कहा कि सब मिलकर सहयोग करें। रोड साइड के स्टेशनों पर फोर्स लगाने का निर्देश दिया। स्टेशन पर प्रदर्शन की सूचना तत्काल देने का निर्देश दिया। मोबाइल नंबर नोट कराए गए।
खुला है स्टेशन,कहीं से दाखिल हो सकते हैं उपद्रवी
स्टेशन आने और जाने के लिए रास्ता होता है। लेकिन प्रतापगढ़ स्टेशन ऐसा नहीं है। अंदर आने के लिए रास्ता खोजने की जरुरत नहीं है। यह हर तरफ से खुला है। लोग जिधर से चाहे प्लेटफार्म पर दाखिल हो सकते हैं। डीएम और एसपी ने कहा कि स्टेशन की बाउंड्री वॉल बननी चाहिए। इससे सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो सकती है। एसएस मोहम्मद शमीम ने बताया कि ट्रेनों का संचालन ठीक रहा। पंजाब मेल लेट आई। बनारस जाने वाले वीपी पैसेंजर लेट गई है।
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।