सुहैब व आरिफ के दम पर एंग्लो बंगाली विजयी
प्रयागराज। सुहैब खान के हरफनमौला प्रदर्शन (100 रन नाबाद, 48 गेंद, छह चौके, आठ छक्के एवं 7 – 1 – 39 – 7) व मो. आरिफ के धमाकेदार शतक (114 रन, 84 गेंद, 18 चौके, दो छक्के ) के दम पर एंग्लो बंगाली क्रिकेट क्लब ने चौधरी अमरनाथ क्रिकेट क्लब को 217 रन से हराकर आर के अवस्थी स्मारक अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्ण अंक हासिल किए है। शुक्रवार एंग्लो बंगाली मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए एंग्लो बंगाली क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में दो विकेट पर 325 रन ( मो. आरिफ 114, सुहैब खान 100 नाबाद, संजना पटेल 34 रन, स्वप्निल आनंद 1/42, कात्यानी पाठक 1/71 ) बनाए। जवाब में चौधरी अमरनाथ क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 26.2 ओवर में 108 रन ( मिलिंद गुप्ता 16, ओम चौरासिया 14, अनुपम यादव 12, शिवांक सिंह 10 रन, सुहैब खान 7/39, अबु हुजैफा 1/19 ) पर ढेर हो गई। मैच में विपिन केशरवानी व नितिन मिश्रा ने अंपायरिंग और मो. सैफ ने स्कोरिंग की।